
Bootstrap ने पहली बार लॉन्च किये हैं SVG Icons set जो पूरी तरह से Bootstrap की टीम ने बनायीं हैं जो designers और developers इस्तेमाल कर सकते हैं अपने Bootstrap के project में. इसकी ख़ास बात यह हैं की सारे icons open-source हैं इसीलिए आप इसे Bootstrap के अलावा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Bootstrap Open-source SVG Icon set.
Bootstrap के इस icon kit में आपको 200 icons मिलेंगे जो SVG format में होंगे जो size में काफी छोटे और scalable होते हैं. इन्हे आप Bootstrap के सारे components में बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bootstrap के यह नए icons MIT licence के जरिये लॉन्च किये गए हैं इसीलिए आप इन्हे free में download और customise कर इस्तेमाल कर सकते हैं. Bootstrap Open-source SVG Icon set आप यहाँ से download कर सकते हैं. https://icons.getbootstrap.com/