
आप एक designer हो और आपने बड़े ही मेहनत और creativity से अपने work portfolio या अपने clients के लिए कुछ images/artwork design किये है, पर एक दिन आपने देखा की internet पर कुछ websites पर आपके बनाये हुए design अपलोड/इस्तेमाल किये गए हैं और वह भी आपको inform किये बगैर और आपका permission लिए बिना. इसे आप एक तरीकें से चोरी (design stolen) भी कह सकते हैं. आप परेशान हो और यह जानना चाहते हो की और कितने websites पर आपके artwork को illegally इस्तेमाल किया जा रहा हैं? इस article में हम देखेंगे कुछ ऐसे tricks जिसके जरिये आप यह पता लगा सकते हो की किस website पर आपके designs आपके मंजूरी के बगैर इस्तेमाल किये गए हैं.

Design की चोरी (Design Stolen) किसी भी form में हो सकती हैं, जैसे की आपके बनाये गए किसी website banner के डिज़ाइन को किसी ने T-Shirt Design में इस्तेमाल किया हो, या फिर आपके Poster Design को किसी ने Pillow Cover के डिज़ाइन के लिए इस्तेमाल किया गया हो. इसीलिए सतर्क रहकर और patience के साथ पता लगाने से हम Design चोर को ढूंढ सकते हैं.

दोस्तों, Internet की दुनिया काफी बड़ी हैं और कितने ही designers रोज़ नये नये design upload करते हैं, इसीलिए इसके भी काफी ज्यादा chances होते हैं की दूसरो के design आपके design की तरह ही दिखाई देती हो पर वह आपकी design न हो, पर घबराने की बात नहीं हैं, इसके बावजूद हम पता लगा सकते हैं की आपकी design कहाँ कहाँ copy की गयी हैं. बस आपको थोड़ा संयम रखना होगा और नीचे दिए गए steps follow करना होगा.
1. Google Image Search का इस्तेमाल करें
Google Image Search बहुत ही सक्षम हैं यह पता लगाने में की किस website पर आपका design/artwork upload किया गया हैं.
Step 1
इसके लिए आपको सबसे पहले images.google.com पर जाना होगा और camera के icon पर click करना होगा.

Step 2
दिखाए गए दोनों options में से आपको “Upload an Image” का TAB select करना होगा.

Step 3
फिर “Choose File” पर click कर आपको वही artwork select करना हैं जिसकी चोरी की हुई copy आप internet पर ढूंढ़ना चाहते हैं.

Step 4
तुरंत ही google आपको आपकी images/artwork के details (image size) के साथ यह भी बता देगा की आपका artwork दुसरे किस website पर इस्तेमाल किया गया हैं.


2. Artwork को crop करके search करें
आप जिस artwork की copy ढूंढ रहे हैं अगर वह artwork किसी बड़े design का छोटा सा हिस्सा हैं तो आप अपने artwork को crop करें और फिर google पर search करें, इससे copy ढूंढ़ने में काफी आसानी होगी।

3. Search Term को include करें
अपने artwork के साथ साथ keyword बदलकर search करें क्योकि हो सकता आपका artwork/design किसी दुसरे नाम से इंटरनेट पर upload किया गया हो. उदाहरण के तौर पर Image search में “Amitabh Bachchan” के artwork के साथ keyword को बदल दे और उससे मिलता जुलता keyword search करें जैसे की “Big B”, “Bollywood” “Zanjeer” “Bollywood Actor”

4. Artwork के रंगों को बदले और search करें
Design Stolen – हो सकता हैं की चोरी किये हुए designer ने आपके artwork के रंगो को change किया हो, उसका Hue या Saturation को बदलकर इस्तेमाल कर रहा हो, इसीलिए जरूरी हैं की आप अपने artwork को Black & White या Grayscale में convert करें और फिर gogle पर search करें. इस तरह के tricks भी google पर काम कर जाते हैं.

किसी भी Image का Hue /Saturation बदलने के लिए आप पहले Image की Layer को select करें. फिर Top Menu से जाकर Image > Adjustments > Hue/Saturation को select कर image में फेर-बदल कर सकते हैं. उसी तरीकें से आप Image को Black & White colour भी कर सकते हैं.

5. Artwork को flip करें
अगर आपका artwork copy हुआ हैं तो बहुत ज्यादा chances हैं की designer ने उसे flip किया हो और कुछ alteration भी किया हो. इसीलिए अपने artwork को flip करके google पर search करने से भी copy का पता लगाया जा सकता हैं.

6. Search results का इस्तेमाल करें
यह भी मुमकिन हैं की आपके पास अपने artwork का low -resolution image हो जिसके वजह से google को search करने में मुश्किल हो रही हैं, ऐसे में आप अपने artwork पर Right Click करके “Search Google for image” का option select कर सकते हैं और चोरी की हुई image का पता लगा सकते हैं.

7. दुसरे Image Search Engine का इस्तेमाल करें
अगर आपको लगता हैं की google image आपकी मदद नहीं कर पा रहा हैं तो आप Bing.com या Yandex.com जैसे दुसरे search engine की मदद ले सकते हैं.

अगर आपने इन सारे दिए गए tricks का इस्तेमाल किया तो definitely आप पता लगा सकते हैं की आपके artwork किसने copy किया हैं. मुझे लगता हैं यह tricks आपके जरूर काम आएगी. अगर आप भी ऐसी कोई tricks जानते हो तो comments में जरूर बताये और यह article अपने दोस्तों के साथ facebook , twitter और instagram पर भी share करें.