
अगर आप एक सफल Front End developer बनना चाहतें तो यह जरूरी हैं की आप Javascript को अच्छी तरह से सीखें. Javascript एक Front-End language हैं पर इसका इस्तेमाल Databases, Back-End Development, Servers के लिए भी किया जाता हैं. Famous stack MEAN (MongoDB — Express — AngularJS — Node.JS) – Javascript की ही देन हैं. यह Front-End Language सीखना बिलकुल मुश्किल नहीं हैं अगर आपके पास सही resources मौजूद हो. आगे हम जानेंगे की free Javascript courses कहाँ से सीखे.
Javascript का future बहुत ही bright हैं और आने वाले समय में Javascript Developers की काफी डिमांड रहेगी.
Javascript Developer की सैलरी कितनी होती हैं ?
India में Javascript Developer की average salary 15 – 20 लाख (सालाना) तक हैं. इससे यह पता चलता हैं की Javascript को एक full-stack web development language की तरह अपनाया गया हैं. कही फायदे हैं Javascript के जैसे की :
- यह सीखने में काफी आसान हैं (ख़ास कर नए programmers के लिए)
- यह सब जगह हैं (Big Data, cloud computing, databases, video games …)
- इसकी काफी डिमांड हैं क्योकि ज्यादा से ज्यादा apps और websites जो बनते हैं वह browser पर रन होते हैं जो Javascript के बगैर चल नहीं सकते.
Free Javascript Courses
Internet पर आपको बहुत सारे Javascript के free courses मिल जायेंगे जिसके लिए आपके पास एक अच्छा Internet कनेक्शन और बहुत सारा समय होना चाहिए तब जाकर आप इन online free resources का पूरा फायदा उठा सकते हैं. बहुत सारे websites में से मैंने आपके लिए कुछ प्रमुख website चुने हैं जहाँ आपको Javascript के free tutorials, articles, blog post, videos और podcast मिलेंगे.

Codeacademy एक बहुत बेहतरीन website हैं Javascript की शुरुआत करने के लिए. इस बात का अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं की Javascript के free course को 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने enroll किया. Codeacademy के इस 15 – 20 घंटो के Javascript track से आपका concept एकदम क्लियर हो जायेगा जिसमे आप functions, loops, data structures etc.. के बारे में जानेंगे. Javascript के साथ साथ आप इस website पर CSS, HTML, SQL and PYTHON भी सीख सकते हैं.
link: https://www.codecademy.com/learn/introduction-to-javascript

Freecodecamp एक community website हैं जहाँ आप free में coding सीख सकते हैं साथ ही real -word projects भी बना सकते हैं. इस website पर बहुत सारे interactive tutorials हैं जिसके मदद से आप JavaScript, Data Structure, Algorithms और Front-end Development में professional बन सकते हैं.
link: https://www.freecodecamp.org/learn/


Khan Academy के बारे में कौन नहीं जानता, यह website बहुत सालो से online learning space में active हैं. Khan Academy में बहुत सारे courses free हैं जो आप सीखकर practice कर सकते हैं. सबसे ज्यादा पॉपुलर javascript कोर्स हैं : Intro to JS: Drawing & Animation जिसे आपको जरूर सीखना चाहिए.
link: https://www.khanacademy.org/computing/computer-programming/programming

अगर आप Programming language सीखने के शुरूआती दौर में हैं तो Mozilla का यह Javascript कोर्स आपके बहुत काम आएगा. इस कोर्स को इस तरीकें से बनाया गया हैं की आप beginner से intermediate और फिर advance level तक जा सकते हैं.
link: https://developer.mozilla.org/bm/docs/Web/JavaScript/Guide

w3schools एक free online learning platform हैं जो पूरी तरीके से coding और web development को dedicated हैं. w3schools पर आपको advance level courses तो नहीं मिलेंगे पर अगर आप अपना Javascript basics पूरी तरह से क्लियर करना चाहते हैं तो w3schools आपके लिए सही हैं क्योकि आपको coding यहाँ examples के साथ समझाया जाता हैं जिसके वजह से coding concept बहुत जल्दी समझ आ जाता हैं.
link: https://www.w3schools.com/js/

Javascript Essential एक online कोर्स हैं जो आप Udemy से free में कर सकते हो. इस वीडियो कोर्स में बहुत कुछ cover किया गया हैं जैसे की primitive types, arrays, functions, assignment operators etc.. Javascript कैसे काम करता हैं और execute कैसे होते हैं इसपर भी आपको chapters मिल जायेंगे. Beginners के लिए यह course काफी अच्छा साबित होगा.
link: https://www.udemy.com/course/javascript-essentials/
ऊपर बताये गए websites आपकी मदद करेंगे की आप Javascript में अपना करियर plan कर सके. अगर आप भी किसी free Javascript tutorials website के बारे में जानते हैं तो comments में जरूर बताये. यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो please अपने दोस्तों से साथ जरूर शेयर करें.
Hi I am a web designer and I know basic of javascript. Is it enough to become a professional web designer?
Hello Prathamesh, apart from Javascript, you should also know HTML, CSS, and Designing Interface in Photoshop or Illustrator. Possessing design skills will help you to get a web designer job easily. All the Best.
हम चाहता हूँ की जावा स्क्रिप्ट शिखु