
Books हमेशा से ही हमारे दोस्त रहे हैं और इन्हे जितनी बार भी आप पढोगे, आपको कुछ नया सीखने को मिलता हैं, इसीलिए जब बात आती हैं Graphic Design Books की, तो बहुत सारी books मार्किट में available हैं जो आप refer कर सकते हैं. यहाँ हमने कुछ books बताई हैं जो एक Graphic Designer को जरूर पढ़नी चाहिए. इन books के जरिये आपको design करने की प्रेरणा मिलेगी, और आप नये नये techniques और core principles के बारे में जानेंगे. अगर आप logo design के रहस्य को जानना चाहते हैं, सही तरीके से Fonts /Typography को इस्तेमाल करना समझना चाहते हैं या फिर अपने creativity को कुछ और बढ़ाना चाहते हैं तो इस article में हमने दुनिया की बेहतरीन Graphic Design Books आपके सामने प्रस्तुत की हैं. अगर आप एक experienced Graphic Designer हो, या फिर बनना चाहते हो, तो इन books को आपके लाइब्रेरी में होना ही चाहिए.
8 Graphic Design Books जो आपको पढ़नी चाहिए
1. How to be a Graphic Designer Without Losing Your Soul by Adrian Shaughnessy


अगर आप Graphic Design के क्षेत्र में करियर plan कर रहे हैं और professional बनना चाहते हैं तो Adrian Shaughnesy की ये किताब आपकी जरूर मदद करेगी. इसमे लेखक ने बताया हैं की कैसे आप Graphic Designer का career establish कर सकते हैं, कौनसे level आपको पार करने होते हैं, creative processes क्या होते हैं आप कैसे खुद Graphic Designing का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.
2. The Elements of Graphic Design by Alex White


यह किताब मैंने इसीलिए इस लिस्ट में रखीं हैं क्योंकि Alex White ने इस किताब में common problems को design के principles और elements इस्तेमाल कर अलग तरीकें से solve करने के बारे में बताया हैं ताकि readers को काफी आसानी से समज में आ जाये. Graphic Design के बारीकियाँ जैसे Architecture, Balance, Heirarchy, Space, Color, जैसे elements को कैसे design में उतारा जाये यह इस किताब में आपको मिलेगा.

3. Branding by Michael Johnson


किसी भी product या service की पहचान उसकी Brand Design से होती हैं इसीलिए Branding Process का पता होना बहुत जरूरी हैं और यह सब आप सीख सकते हो Michael Johnson की इस book में. Branding के अलग अलग processes जैसे की Investigation, Strategy, Design, Implementation और Engagement को बड़े ही detail में step by step visual guide के साथ इस book में समझाया गया हैं.
4. Making and Breaking the Grid by Timothy Samara


इस किताब में Grid design कैसे इस्तेमाल करें और Grid Design के बगैर भी कैसे design कर सकते हैं यह Timothy Samara ने बताया हैं. इस किताब का content काफी नया और सरल भाषा में हैं ताकि designer आसानी से समझ सके. Grid Design के साथ साथ Column Grid और Modular Grid कैसे उपयोग कर सकते हैं यह में details में बताया गया हैं. आपके लाइब्रेरी में ये किताब होनी ही चाहिए.
5. How to use graphic design to sell things… by Michael Bierut


Michael Beirut जो की बहुत ही respected Graphic Designer माने जाते हैं, उन्होंने अपनी इस book में अपने उन design projects के बारे में बारीकी से बताया हैं जो उन्होंने the Brooklyn Academy of Music, the Yale School of Architecture, the New York Times, Saks Fifth Avenue, और New York Jets के लिए किये हैं. इस book में आप design के philosophy के बारे में जान सकते हैं जैसे के design के जरिये चीज़ों को कैसे समझाया जा सकता हैं, लोगो के हसाया या रुलाया जा सकता हैं. संक्षेप्त में कहे तो कैसे words, images, और ideas को मिलाकर design किया जा सकता हैं.
6. Oh Sh*t… What Now? by Craig Oldham


Craig Oldham की यह book उनके लिए हैं जिन्होंने Graphic Designer का कोर्स कर लिया हैं और अब मुश्किल में हैं की आगे क्या करे? इस book में बताया गया हैं की design से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? इस Creative Industry में पहला कदम कैसे रखें? आपका portfolio कैसा होना चाहिए? design industry में काम कैसे होता हैं और इस क्षेत्र में personal development और growth कैसे होती हैं?
7. Logo: The Reference Guide to Symbols and Logotypes by Michael Evamy


अगर आप logo design करते हैं तो यह किताब आपके लिए हैं. Michael Evamy की इस किताब में इतिहास के सबसे मशहूर iconic logo design के बारे मं बताया हैं. यह किताब 1200 से भी ज्यादा symbols और logotypes का collection हैं, जो दुनिया भर के 150 design agencies ने बनायीं हैं.
8. The Elements of Typographic Style by Robert Bringhurst


Print Industry के लिए यह book एक तरह का खज़ाना साबित हुआ हैं. इस book में बहुत ही बारीकी से Typography के हर एक process को समझने की कोशिश की गयी हैं. चाहे आप Graphic Designer हो या Editor हो, Practical और Theoretical example के साथ style guide के जरिये typography कैसे करते हैं यह आप इस book से जान सकते हैं.
यह सारी किताबें आपका knowledge तो बढ़ायेगी ही और साथ ही आपका Graphic Design को देखने और समझने का नजरिया भी बदल देगी.
अगर आप कोई Graphic Design की किताब पढ़ते हैं और दूसरे designers के साथ share करना कहते हैं तो comments में जरूर लिखें.
sir i m a subscriber of your tube channel and i have watched your videos.
i have com on your blog because i just want to know that why aren’t you making the videos now. i m waiting for a long time.
I need more this type of information and because i m learning.
Hello Shyam Kumar, thank you for your concern. I’m traveling these days due to my job. I’ll soon upload more videos and articles for my viewers.
Thank you
Hi, I am your subscriber your videos and articles are very helpful to us.
Your articles and youtube videos are very useful
Hello sir, I regulary watch your videos, i have learnt so much from your videos and blogs. I just want to know that Can we get any courses from your related to UI UX designing, also I want to know your whole experience from beginer to now. Please reply