
अगर आप एक graphic designer हैं, तो आपने यह जरूर सोचा होगा की कुछ सालो के experience के बाद आप Art Direction में करियर बनाएंगे, पर क्या आप जानते हैं की Creative Art Director कैसे बन सकते हैं? और India में Creative Art Director बनने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी हैं? How to become a Creative Art Director.
किसी भी creative agency में आपने बहुत सारे अलग अलग रोल के बारे में सुना होगा जैसे की Director, Design Director, Creative Lead, Project Manager, Visual Designer, Production Designer, etc.. पर इन सब में Creative Art Director का रोल काफी important होता हैं. Creative Art Director अलग अलग creative field में काम करते हैं, जैसे की Graphic Design, Advertising, Marketing, Publishing, Web Design, Film, TV और Video Games.
Creative Art Director Salary in India

Creative Art Director क्या करता हैं?
अलग अलग agencies में Creative Art Director का काम अलग हो सकता हैं पर वह हमेशा Designers और Clients ( या Executive Team ) के बीच कड़ी का काम करता हैं. उनका main काम होता है Clients के Business के Objectives और Expectations को समझना और Designers के साथ काम करते हुए creative तरीके से उस objectives को execute करना, जिसमे बहुत सारे task हो सकते हैं जैसे की :
Project Resourcing
- यह पता लगाना की design project के campaign के लिए कितने designers काम करेंगे?
- कितने घंटे काम होगा?
- कौनसे equipment, tools और software की जरूरत होगी?
- Project का total cost क्या होगा?

Deadline Management
- Project को कितना वक़्त लगेगा यह तय करना और project को समय पर पूरा करना.
- तय करना की Clients को पहला design कब दिखाना हैं?
- Clients के अनुसार दिए गए changes को implement करना.
People Management
- Designers को उनके talent के हिसाब से काम देना.
- Designers से काम निकलवाना, हमेशा support के लिए available रहना.
- Designers को inspire और encourage करना, सही talent को hire करना.
Establishing Design Culture
- एक ऐसा design culture स्थापित (establish) करना जहाँ designer team को creativity की कोई limitations न हो और designers अपने imagination को बखुबी दिखा सके.
Design का ज्ञान (Knowledge) होना
Creative Art Director बनने के लिए यह जरूरी नहीं हैं की आप design background से हो पर यह बहुत जरूरी हैं की आपने Graphic Design का काम किया हो और Graphic Design के process को समझते हो, मतलब अगर आपने कभी website design नहीं किया हैं तो ठीक हैं, पर आपको यह पता होना चाहिए की website की pages कैसे design किये जाते हैं ताकि आप clients के expectation (जरूरत) को अच्छी तरह समझ सके. यह भी जरूरी हैं की आपको design का अलग अलग areas के बारे में पता हो, जैसे की Publishing Design, Brand Design, Mobile Design etc.

हमेशा Update रहना
Design Industry के नए trends के बारे में जानना भी बहुत जरूरी हैं जिसके लिए आप नीचे दिए गए websites देख सकते हैं :
Blogs: abduzeedo.com, youthdesigner.com, adobe blog, fast co design, thisismirador.com
Magazine: wallpaper.com, juxtapoz.com, computerarts.com, howdesign.com, printmag.com
Slack Community: deardesigners.co.uk, launch.chat, designerhangout.co
अपना Portfolio बनाना
आपका portfolio होना भी बहुत जरूरी हैं. अपने portfolio के जरिये आप यह बता सकते हैं की आपका design style कैसा हैं. आप किस तरीके से requirement को समझकर design को execute करते हो. आप कैसे Brands के guidelines को follow करते हैं.
मुझे लगता हैं आपको यह समझ आ गया की एक Creative Art Director बनने के लिए कौनसे skills की जरूरत होती हैं. आप खुद अपने काबिलियत को समझे और ऊपर बताये गए skills पर काम करें.
आपके मुताबिक और कौनसी skills की जरूरत हैं, comments में जरूर बताये और यह article अपने दोस्तों के साथ facebook, Twitter, और Instagram पर जरूर share करें.
Sir muje bhi 1 graphics designer banna hai or iske liye me apna portfolio kese bana sakta hu
Hello Naresh, Graphic Designer ke portfolio ke liye aap yeh video jaroor dekhein: https://www.youtube.com/watch?v=MQtI8f17HNI