
यह तो आप जानते ही होंगे की जब नये web technologies और trends मार्केट में आते हैं, वैसे ही उनकी demand भी होने लगती हैं और ज्यादा से ज्यादा IT Companies इस skills को अपनाना चाहते हैं और इसीलिए इन skills को जानने वाले developers और programmers की demand भी बढ़ जाती हैं. आगे देखते हैं वह कौनसी programming skills हैं जिसकी demand 2020 में होगी. Programming Skills demand in 2020.
Data का importance तो आप जानते हो. Governments से लेकर बड़ी बड़ी IT Companies भी data analysis की value जान चुकी हैं, और Cloud Computing के बढ़ते हुए चलन को देखते हुए और storage cost के सस्ते होने के वजह से Data Analysis और Data Storage को कुछ सालो से बहुत ज्यादा importance दिया जा रहा हैं.
Programming Skills demand in 2020

अगर आप एक software developer हैं तो आपको database से related technologies के बारे में जानना चाहिए की कैसे data को build, maintain और scale किया जाता हैं, क्योंकि SQL जानने वाले developers की demand बहुत ज्यादा बढ़ रही हैं. Burning Glass के एक analysis के अनुसार SQL Database Designer की बहुत जरूरत हैं बाहर के देशो में. इस साल SQL के बाद Java, Python और Linux Programmer की काफी demand रहेगी।

तो अगर आप developer हैं जिसको database की अच्छी समझ हैं और जिसके पास data analytics की skills भी हैं तो बड़ी बड़ी IT Companies आपको ढूंढ रही हैं.
Please launch your own course on web designing.
Dure Technical Xander. IndiaUIUX is coming with online web design course.
Where is PHP Language..?
Can you provide complete details of Data Related career and the best ways to achieve it in India.