
हाल ही में CES 2020 में Playstation 5 का नया लोगो दिखाया गया. यह नया लोगो डिज़ाइन playstation के users को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा हैं. उनका कहना हैं की playstation 5 का नया logo बिलकुल playsation 4 के पुराने logo डिज़ाइन की तरह दिखाई देता हैं. कुछ users ने यह भी कहा की नया logo डिज़ाइन playstation 2 की तरह दिखाई देता हैं जहाँ “2” को उलट (reverse) कर दिया गया हैं. PS5 new logo.

Sony कुछ वक्त से अपने नए playstation console के बारे में जानकारियां internet पर शेयर कर रहा था. उनका कहना हैं की नया playstation console इस साल के November महीने में लांच होगा. उनका यह भी कहना हैं की नए logo डिज़ाइन में कोई गड़बड़ी नहीं हैं और इसीलिए वह इसे नहीं बदलेंगे.
Sony के इस नए लोगो design को लेकर Twitter पर काफी गहमा गहमी हो रही हैं. देखिये कुछ users ने क्या कहा हैं.