
जहाँ तक Javascript Framework की बात हैं, Node.JS और React.JS हमेशा ही developers की पहली पसंद रहे हैं, पर आजकल Vue.JS को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं. कुछ ही दिनों में अचानक से Vue.JS बहुत ही ज्यादा popular हो गया हैं. Github की माने तो साल 2020 में बहुत सारे single-page-applications और Websites ज्यादातर Vue.JS framework पर बनने लगेंगे. Github पर भी सबसे ज्यादा stars Vue.JS के ही हैं. vue.js framework in 2020

Vue.JS क्या हैं (what is Vue.JS?)
Vue.JS एक open-source model–view–viewmodel JavaScript framework हैं जो user-interface और single-page applications बनाने के काम आता हैं. Vue.JS की खासियत हैं की वह data के लिए कम से कम server validation की प्रक्रिया करता हैं जिससे की website की loading speed और request -response ratio में सुधार आता हैं. Vue.JS को बनाया Evan You ने जो पहले Google के लिए Angular JS पर काम करते थे.
Vue.JS Update
Eslint-plugin-vue v6.0.0 भी अब लांच हो चूका हैं जो Eslint v6.0 को पूरी तरह से support करता हैं. इसी के साथ साथ eslint के दुसरे libraries भी update हो चुके हैं जैसे के eslint-config-typescript और eslint-config-prettier.
बहुत सारे websites हैं जो Vue.JS framework को अपने website के user -interface के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे के Nintendo.com, Behance.net, laravel.com और upwork.com