
अगर आप Harry Potter के फैन रह चुके हैं या फिर आपने हाल ही में रिलीज़ हुई “Aquaman” या “JOKER” फिल्म देखी हैं तो आप “Warner Brothers” को जरूर जानते होंगे. अगर जानते हैं तो आपको पता होना चाहिए की अपने 100 साल पुरे होने की ख़ुशी में Warner Bros. ने अपने कंपनी का logo को बदल दिया हैं. अपने बदले हुए लोगो के साथ कंपनी अपनी नयी पारी खेलने के तैयार हैं. – Warner Brothers New Logo Design.

इस नए logo में ख़ास बदलाव हुए हैं colours को लेकर. Pentagram Studio जिन्होंने यह logo बनाया हैं, उन्होंने पुराने गोल्डन golden colour को बदलकर एक refreshing BLUE colour दिया हैं, जहाँ Shield अब पूरी तरह से blue colour में हैं और उसके ऊपर white colour के “WB” letter लिखा गया हैं.
Warner Bros. के पुराने logo के dimensions को ज्यादा नहीं बदलते हुए उसे Sleek look देने की कोशिश की गयी हैं. यहाँ Golden Ratio प्रिंसिपल का काफी अच्छा उपयोग किया हैं. यह माना जा रहा हैं की की Branding को ध्यान में रखते हुए Warner Bros. के पुराने Classic logo में ज्यादा changes नहीं लाया गया हैं क्योकि लोगो को दिमाग में अभी भी “WB” का Classic logo ही छाया हुआ हैं जिससे कंपनी का काफी बड़ा इतिहास जुड़ा हुआ हैं.