
आज का युग internet का युग हैं, और अगर आप किसी भी तरह से internet से जुड़े हैं तो यह जरूरी हैं की आपकी खुद की एक website जरूर हो. आप चाहे एक businessman हो, या आप कोई company चलाते हो, या फिर आप एक freelencer designer /developer हो, या आप सिर्फ अपना portfolio ही बना रहे हो, आपका website आपका identity (पहचान) होता हैं जिसके जरिये आप अपने services लोगो तक पहुंचा सकते हो. आपका या आपकी company का profile Linkedin.com और Twitter.com जैसे website पर आप बना सकते हो पर आप हमेशा से चाहोगे की आप की पहचान आपकी खुद की website से हो. यहाँ हम देखेंगे कुछ ख़ास 26 website development tips जो आपको पता होनी चाहिए.
For Designers & Developers

अगर आप एक Designer या Developer हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी हैं की आप अपना best काम दिखाने के लिए portfolio website बनाये और दूसरो तक अपना काम पहुंचाने के लिए एक source प्रदान करें. आपका website आपके लिए बहुत सारे नये opportunities, नये jobs ला सकता हैं और आपको एक सफल freelancer बनने में मदद कर सकता हैं क्योकि आपके clients सबसे पहले यह जानना चाहेंगे की आप internet पर कितने active रहते हैं और आप social platform जैसे की facebook, twitter, और linkedin पर क्या बातें करते हैं, क्या क्या चीज़ें share करते हैं. इन्ही सारे social sites पर आप अपने website का link शेयर कर सकते हैं ताकि नये clients को आपको ढूंढ़ने में कोई दिक्कत न हो. अपने website के जरिये आप अपने online presence भी स्थापित कर सकते हैं.
For Business & Startups

Website होना आपके business के लिए बहुत मायने रखता हैं. अगर आपका business हैं पर आपका website नहीं हैं तो आप कई बेहतरीन opportunities खो रहे हैं. अपने business को establish(स्थापित ) करने के लिए जो अलग अलग Marketing Strategies पर आप काम करोगे उसे पूरा करने के लिए आप अपने website का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने business के complete processes को आप details में समझा सकते हैं. website पर आप अपने पुराने clients के testimonials share कर सकते हैं ताकि नये clients को आप पर confidence आ जाये.
26 Website Development Tips
अगर आपने decide कर लिया हैं की website बनाना हैं और confuse हैं की website बनाने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखें तो नीचे दिए गए infographics को जरूर refer करें.

बहुत अच्छी और सुनिश्चित जानकारी है आपकी धन्यवाद