
The Association of Illustrators (AOI) ने साल 2020 में होने वाले अपने World Illustration Awards के लिए entries लेना शुरू कर दिया हैं. यह Award किसी भी देश के talented और professional illustrators के लिए खुला हैं. World Illustration Awards 2020 के Entries अब खुल चुके हैं.
हर साल की तरह इस साल भी 10 अलग exciting categories के लिए Awards को select किया जायेगा जो Design Industry में किये जा रहे काम को represent करेगा. आप किसी भी category के लिए अपनी entries भेज सकते हैं जैसे की Advertising, Commercial Publishing, Alternative Publishing, Children’s Publishing, Editorial, Exploration और Science Specific. नए categories को भी शामिल किया गया हैं जैसे की Book Covers, Science और Technology, Design और Product and Packaging. इसके अलावा 4 Cross-Category Awards भी होंगे जिसके अंदर new Innovation Award भी होगा.

World Illustration Awards में अपने illustrations को submit करने की अंतिम तारीक़ हैं February 18, 2020.
इस Award के विजेता को £3,000 (2,80000/- INR) नकदी और दुसरे category winners को WIA trophies से सम्मानित किया जायेगा.

सारे shortlisted किए गए entries को एक Digital और Print Publication में प्रस्तुत किया जाएगा जो दुनिया भर के commissioners को भेजा जाएगा और sale के लिए available होगा. साथ ही इन entries को The Association of Illustrators (AOI) द्वारा आयोजित special talks और events के अलावा Elephant West के exhibition में प्रस्तुत किया जायेगा.
Awards के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें.